
Krishna Maurya
ipl 2021 schedule : virat karenge opening
Updated: Mar 24, 2021
आईपीएल 2021 मेंअब कुछ दिन बाकी रह गए हैंऔर 9अप्रैल से मुकाबला शुरु होने वाला है

आईपीएल 2021 में अब कुछ दिन बाकी रह गए हैं और 9 अप्रैल से मुकाबला शुरु होने वाला है. पहले मैच में पांच बार की चैंपियन टीम मुंबई इंडियंस (MI) का सामना विराट एंड कपंनी रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) से होने वाला है. विराट कोहली ने जब से आईपीएल में कप्तानी संभाली है उसके बाद से टीम ने कभी खिताब नहीं जीता है. साल 2016 में विराट की कप्तानी में टीम फाइनल में पहुंची थी लेकिन उसमें उन्हें हार का सामना करना पड़ा था. पिछले साल यूएई में आरसीबी प्लेऑफ तक पहुंची थी लेकिन फाइनल में खेलना का सपना टूट गया था. इस साल विराट कोहली आईपीएल में ओपनिंग करने वाले हैं क्योंकि उन्होंने भारत और इंग्लैंड की टी-20 सीरीज के आखिरी मैच के
इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वॉन ने कहा है कि आगामी आईपीएल में कप्तान विराट कोहली के ओपनिंग करने से रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को फायदा होगा. भारत और इंग्लैंड के बीच खेले गए पांचवें टी20 के बाद कोहली ने कहा था कि वह आगामी IPL में भी बैंगलोर के लिए ओपनिंग करेंगे. वॉन ने क्रिकबज से कहा वो (कोहली) कहीं पर भी बल्लेबाजी कर सकते हैं, लेकिन मुझे लगता है कि उन्हें बेंगलोर में कुछ मिल गया है. मुझे लगता है कि कोहली के शीर्ष पर बल्लेबाजी करने से टीम और ज्यादा मजबूती मिलेगी
ये भी पढ़ें: खसरा खतौनी नक्शा कैसे देखें
इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वॉन ने कहा है कि आगामी आईपीएल में कप्तान विराट कोहली के ओपनिंग करने से रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को फायदा होगा. भारत और इंग्लैंड के बीच खेले गए पांचवें टी20 के बाद कोहली ने कहा था कि वह आगामी आईपीएल में भी बैंगलोर के लिए ओपनिंग करेंगे. वॉन ने क्रिकबज से कहा वो (कोहली) कहीं पर भी बल्लेबाजी कर सकते हैं, लेकिन मुझे लगता है कि उन्हें बेंगलोर में कुछ मिल गया है. मुझे लगता है कि कोहली के शीर्ष पर बल्लेबाजी करने से टीम और ज्यादा मजबूती मिलेगी.

ये भी पढ़ें:आधार कार्ड में ऑनलाइन संसोधन कैसे करें
उन्होंने कहा वह उन विकेटों पर लगातार अच्छा प्रदर्शन करेंगे. अगर आप किसी भी बल्लेबाज से पूछेंगे कि 'आप भारत में कहां बल्लेबाजी करना चाहेंगे' तो आपको ये जवाब मिलेगा कि मैं ओपनिंग करना चाहूंगा. मुझे लगता है कि वह अगले कुछ महीनों में ओपनिंग करने का आनंद लेंगे. हमें कुछ अच्छी पारियां देखने को मिलेंगी.
ये भी पढ़ें: IPL 2021 से जुड़ी सारी जानकारी यहाँ से मिलेगी